भोपाल।कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने कहा कि मुझे लगता है कि अगर देश में वास्तविक अर्थों में कोई 'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह है, जो देश के 'टुकड़े-टुकड़े' करने के लिए सामाजिक सद्भाव, संघीय ढांचे और लोकतांत्रिक मूल्यों की साजिश और बर्बाद कर रहा है तो यह है भाजपा और संघ. भाजपा अक्सर 2016 में दिल्ली में जेएनयू के विरोध के बाद गढ़ी गई "टुकड़े-टुकड़े गिरोह" टिप्पणी का उपयोग करती है. हम 'भारत जोड़ी यात्रा' का आयोजन कर रहे हैं. देश को बांधने की इस विभाजनकारी नीति के खिलाफ मध्यप्रदेश में ये यात्रा बहुत प्रभावकारी साबित होगी.
महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार फेल :उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बढ़ती महंगाई और बड़े पैमाने पर बेरोजगारी को रोकने में बुरी तरह विफल रही है. कांग्रेस ने रविवार को नई दिल्ली में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रैली की. जिसमें राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ निडर होकर बात की. रागिनी नायक ने कहा कि कांग्रेस यात्रा मुख्य रूप से भारत में आर्थिक असमानता, सामाजिक भेदभाव और सत्ता के बड़े पैमाने पर केंद्रीकरण के तीन मुद्दों पर केंद्रित है. अमीर अमीर होते जा रहे हैं और गरीब गरीब होते जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आम लोग भी बड़ी परेशानी में हैं. समाज जाति, धर्म, भाषा, भोजन और वस्त्र के नाम पर बंटा हुआ है.