पूर्व सीएम कमलनाथ समेत कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस ने लगाया बदले की राजनीति का आरोप - विधानसभा उपचुनाव 2020
दतिया जिले के भांडेर में आम सभा करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई को कांग्रेस ने भाजपा सरकार की बदले की कार्रवाई बताते हुए कड़ी निंदा की है. कांग्रेस ने मांग की है कि यदि कमलनाथ की सभा को लेकर मामला दर्ज किया जा सकता है तो फिर शिवराज सहित दूसरे बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया है.
भोपाल। दतिया जिले के भांडेर में आमसभा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई को कांग्रेस ने भाजपा सरकार की बदले की कार्रवाई बताते हुए कड़ी निंदा की है. कांग्रेस ने मांग की है कि यदि कमलनाथ की सभा को लेकर मामला दर्ज किया जा सकता है तो फिर पिछले एक महीने से कोरोना काल के दौरान सीएम सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इसका खुला उल्लंघन किया है तो फिर उन पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए .
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कमलनाथ की सभाओं में उमड़ रही भीड़ एवं उनकी लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार के इशारे पर दतिया के प्रशासन ने यह भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की है. यदि सरकार और प्रशासन निष्पक्ष है तो ग्वालियर-चंबल में हुए आयोजनों एवं अन्य आयोजनों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा , केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व प्रदेश के मंत्रियों पर भी इसी तरह प्रकरण दर्ज होना चाहिए.