भोपाल।भोपाल के रोशनपुरा चौराहे से नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राजभवन तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया. इसके बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, आरिफ मसूद सहित तमाम नेता मौके पर ही धरने पर बैठ गए.
Congress protest Bhopal : महंगाई- बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, राजभवन पहुंचने की कोशिश, पुलिस से झूमाझटकी - महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा देशभर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा भोपाल में राजभवन का घेराव करने का प्रयास किया गया. भोपाल पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राजभवन के पहले ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया. इसके बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं माने और राजभवन की तरफ बढ़ने की कोशिश की. इसको लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी हुई. (Congress against Inflation and unemployment) (Congress leader try to reach Raj Bhavan) (Congress leader Clash with police)
बीजेपी पुलिस का सहारा लेती है :नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाई जा रही है. इसके बाद भी जब कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन को आगे बढ़ती है तो बीजेपी पुलिस का सहारा लेकर राजभवन तक भी नहीं पहुंचते देती. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाता है बीजेपी सरकार पुलिस प्रशासन को आगे कर देती है. हालात यह है कि महंगाई जैसे मुद्दे पर भी सरकार कांग्रेस को राज्यपाल तक से नहीं मिलने दे रही, जबकि कांग्रेस का पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ.