भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में ओबीसी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संगठन और सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. ओबीसी के पदाधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के लिए ओबीसी वर्ग ने तन, मन, धन से सहयोग किया. लेकिन आज सरकार बन जाने पर ओबीसी वर्ग की उपेक्षा की जा रही है.
कांग्रेस की समीक्षा बैठक में ओबीसी पदाधिकारियों ने लगाया उपेक्षा का आरोप - neglect congress obc unit
कांग्रेस की समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आए सागर के ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारी घनश्याम पटेल ने कहा कि उनकी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजमणि पटेल हैं. उनके नाम पर वोट मांगे गए लेकिन ना ही पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को शक्ति संपन्न बनाया गया है और ना ही पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष राजमणि पटेल को इतने अधिकार दिए गए हैं कि वो अपने कार्यकर्ताओं के कामकाज करा सकें.
समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने आए सागर के ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारी घनश्याम पटेल ने कहा कि उनकी प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजमणि पटेल हैं. उनके नाम पर वोट मांगे गए लेकिन ना ही पिछड़ा वर्ग कांग्रेस को शक्ति संपन्न बनाया गया है और ना ही पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष राजमणि पटेल को इतने अधिकार दिए गए हैं कि वो अपने कार्यकर्ताओं के कामकाज करा सकें. हालांकि इस मामले में राजमणि पटेल का कहना है कि किसी भी संगठन में अधिकार संपन्न होना या ना होना एक व्यवस्था के तहत होता है.
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का कहना है कि आज की इस बैठक में हम 4 महीने के की योजना बनाने जा रहे हैं. जिसको लेकर वे जनता के बीच जाएंगे. कार्यकर्ताओं की नाराजगी और पिछड़ा वर्ग को अधिकार संपन्न नहीं बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन में जो व्यवस्था है, उससे सब कुछ प्रभावित होता है.