मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करे बीजेपी, कब तक पकायेगी खयाली पुलाव, सरकार गिराने पर कांग्रेस का तंज - बीजेपी

मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं द्वारा लगातार सरकार गिराने की बयानबाजी सामने आ रही है. एक बार फिर महामंत्री रामलाल के सरकार गिराने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने बीजेपी को मुंगेरीलाल के सपने न देखने की सलाह दी है.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Jun 24, 2019, 7:29 PM IST

भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के सरकार गिराने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें. प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के इस तरह के खयाली पुलाव पकाने से कुछ होने वाला नहीं है.


शर्मा का कहना है कि बीजेपी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हैं. वे अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं कि मध्यप्रदेश की जनता ने उनकी सरकार और पार्टी को नकार दिया है. वर्तमान में मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सशक्त सरकार काम कर रही है. वे कितनी भी बातें कर लें, लेकिन प्रदेश की सरकार को अस्थिर नहीं कर पाएंगे.

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


उन्होंने कहा कि सरकार की अस्थिरता के बारे में सोचकर कितने भी खयाली पुलाव पकाएं, लेकिन प्रदेश में 5 साल तक कमलनाथ की ही सरकार चलेगी. पार्टी ने जनता को जो वचन दिया है. उनको शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. 5 साल बाद प्रदेश एक नए स्वरूप में और नई ऊर्जा के साथ अग्रणी पथ पर अग्रसर होते हुए दिखेगा.


बता दें रामलाल ने सदस्यता अभियान की बैठक में सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में जहां भी हार मिली है. वहां हर बूथ पर काम करने को कहा है. उन्होंने कहा मध्यप्रदेश में जब भी चुनाव हो, वहां पार्टी को फायदा होना चाहिए. इससे ज्यादा वे कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि वह सब समझ गए होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details