भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के सरकार गिराने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें. प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के इस तरह के खयाली पुलाव पकाने से कुछ होने वाला नहीं है.
शर्मा का कहना है कि बीजेपी के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हैं. वे अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं कि मध्यप्रदेश की जनता ने उनकी सरकार और पार्टी को नकार दिया है. वर्तमान में मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सशक्त सरकार काम कर रही है. वे कितनी भी बातें कर लें, लेकिन प्रदेश की सरकार को अस्थिर नहीं कर पाएंगे.