भोपाल। प्रदेश में एक ओर जहां बीजेपी किसान कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी पलटवार की तैयारी कर रही है. कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. 15 जून को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में किसान कांग्रेस की अहम बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक के बाद जहां किसान कांग्रेस के पदाधिकारी राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे, वहीं आंदोलन की रणनीति भी बनाएंगे.
⦁ 15 जून को होने जा रही इस बैठक में केंद्र सरकार के भेदभाव को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाएगी कांग्रेस.
⦁ प्रदेश के किसान कमलनाथ सरकार से किस तरह की योजनाएं और नीति चाहते हैं. इसको लेकर भी किसान कांग्रेस नेता किसानों के साथ बैठक करेंगे.
⦁ इसके आलावा किसान कांग्रेस के नेता किसानों के बीच पहुंचकर कमलनाथ सरकार की नीति से अवगत कराएंगे. वहीं मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित को ताक पर रखकर कमलनाथ सरकार के साथ किए जा रहे भेदभाव को भी किसानों के बताएंगे.