भोपाल। वचन पत्र को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच हुई बयानबाजी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक रमेश मेंदोला ने सिंधिया को चिट्ठी लिखी थी, जिस पर मप्र कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने रमेश मेंदोला को चिट्ठी लिखकर जवाब दिया है.
मेंदोला ने सिंधिया को इंदौर में हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित करते हुए कहा था कि आप दुखदाई और पीड़ादायक समय से गुजर रहे हैं, इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ करें. जिस पर नरेंद्र सलूजा ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि पार्टी के अंदर सबसे ज्यादा चुनौती कैलाश विजयवर्गीय को मिल रही है, उन्हें शांति की जरूरत है. इसलिए सबसे पहले उन्हें सलाह दीजिए.