मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, 'पहले अपने गिरेबां में झांकें, फिर सरकार से करें सवाल'

शिवराज सिंह के नीमच जेल ब्रेक पर ट्वीट पर सियासत तेज हो गयी है. कांग्रेस प्रवक्ता ने शिवराज सिंह के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह पहले अपने गिरेबां में झांक लें.

नीमच जेल ब्रेक पर शिवराज के ट्वीट पर सियासत

By

Published : Jun 25, 2019, 4:02 PM IST

भोपाल। नीमच जेल ब्रेक की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार में कुछ खूंखार अपराधियों ने जेल ब्रेक कर भागने की कोशिश की थी, लेकिन हमारी सरकार और शासन-प्रशासन की तत्परता से ज्यादा दूर नहीं जा पाए. वैसी ही तत्परता की आशा हम कांग्रेस सरकार से करते हैं.

नीमच जेल ब्रेक पर शिवराज के ट्वीट पर सियासत

शिवराज सिंह के इस ट्वीट के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा है कि निश्चित ही जेल से कैदियों का भागना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. लेकिन जो आज कटाक्ष कर रहे हैं, वह पहले अपने गिरेबां में झांक लें. दुर्गेश शर्मा ने कहा कि पूर्व की शिवराज सरकार में एक बार नहीं, अनेक बार जेल ब्रेक हुए. पहले खंडवा से कैदी फरार हुए और फिर भोपाल से भागे. उनके राज में हुए जेल ब्रेक के संबंध में आज भी बहुत सारे सवाल खड़े हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details