मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जो मातृत्व का सुख नहीं जानती, वो मां को गाली दे रही, साध्वी पर कांग्रेस का पलटवार - राहुल की देशभक्ति पर सवाल

ये बीजेपी का दुर्भाग्य है कि जिन्होंने मातृत्व सुख नहीं जाना, वो मां को गालियां बकते हैं और जिन्होंने पितृत्व सुख नहीं जाना, वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली बकते हैं. देश की यही परिस्थिति है और यही देश का दुर्भाग्य है.

Congress reply on Sadhvi
साध्वी पर कांग्रेस का पलटवार

By

Published : Jun 29, 2020, 3:00 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 3:28 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को राहुल गांधी पर बयान दिया था कि जिनकी मां विदेशी हो, उससे देशभक्ति की क्या उम्मीद की जा सकती है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई, कांग्रेस ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जो मातृत्व सुख नहीं जानती हो, वो मां को गाली देती है और जो पितृत्व सुख नहीं जानते हैं, वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देते हैं. ये बीजेपी का दुर्भाग्य है.

साध्वी पर कांग्रेस का पलटवार

रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने पहुंची बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा कोई भी व्यक्ति राष्ट्रभक्त नहीं होता हो सकता है. चाणक्य ने कहा था कि इस भूमि का पुत्र ही देश की रक्षा कर सकता है. साथ ही कहा था कि कांग्रेस में न बोलने की सभ्यता है, न संस्कार और न ही देशभक्ति है. देशभक्ति आएगी भी कहां से, जब दो देशों की सदस्यता लेकर रहेंगे.

उनके इस बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा है कि मां, मां होती है. न देसी होती है और न ही विदेशी होती है. जो लोग मातृत्व के सुख से वंचित हो जाते हैं, वो नहीं जानते हैं कि मातृत्व क्या होता है. ममता को गाली देने की जो चेष्टा है, जो पूरी दुनिया, समूचे ब्रह्मांड और समूचे जगत में निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का दुर्भाग्य है कि जिन्होंने मातृत्व सुख नहीं जाना, वो मां को गालियां बकते हैं और जिन्होंने पितृत्व सुख नहीं जाना, वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली बकते हैं. देश की यही परिस्थिति है और यही देश का दुर्भाग्य है.

Last Updated : Jun 29, 2020, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details