भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को राहुल गांधी पर बयान दिया था कि जिनकी मां विदेशी हो, उससे देशभक्ति की क्या उम्मीद की जा सकती है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क गई, कांग्रेस ने उन्हीं के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि जो मातृत्व सुख नहीं जानती हो, वो मां को गाली देती है और जो पितृत्व सुख नहीं जानते हैं, वो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देते हैं. ये बीजेपी का दुर्भाग्य है.
रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने पहुंची बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा कोई भी व्यक्ति राष्ट्रभक्त नहीं होता हो सकता है. चाणक्य ने कहा था कि इस भूमि का पुत्र ही देश की रक्षा कर सकता है. साथ ही कहा था कि कांग्रेस में न बोलने की सभ्यता है, न संस्कार और न ही देशभक्ति है. देशभक्ति आएगी भी कहां से, जब दो देशों की सदस्यता लेकर रहेंगे.