मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- किस हैसियत से वादे निभाने की बात करती है बीजेपी - सीएम कमलनाथ

युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के वचन पत्र की अर्थी निकालकर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया.राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि बीजेपी वादे की बात करती है लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई.

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार

By

Published : Jul 27, 2019, 10:39 PM IST

भोपाल। भाजयुमो ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के वचन पत्र की अर्थी निकालकर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस का कहना है कि वह बीजेपी कांग्रेस का विरोध किस हैसियत से कर रही है, जिसने कभी अपने किए वादे निभाए ही नहीं. कांग्रेस पार्टी जो वादे करती है वह निभाती है और सीएम कमलनाथ समय सीमा में अपने वचन जरुर निभाएंगे.

कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार

प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा है कि एक कहावत है कि सूपा बोले तो बोले, चलनी बोले तो क्या बोले. मतलब सूपा अगर आवाज करता है, तो बात समझ में आती है लेकिन अगर चलनी आवाज करने लगे तो बात समझ नहीं आती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वादे की बात करती है लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई.

देश के गरीबों के साथ किया वादा, बेरोजगार को रोजगार देने का वादा, किसानों को फसल बीमा के लिए किया वादा, जितने भी वादे भाजपा ने किए, एक भी वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. अपने वादों को तो भूल भी गए हैं, अब उनकी चर्चा भी नहीं करते हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी ने देश से लेकर प्रदेश में जो भी वादे किए बड़े-बड़े वादों से लेकर हर वादा पूरा किया. चाहे वो बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो, गरीबों को छत देने का वादा हो, जमीन देने का वादा हो, किसानों की कर्ज माफी सारे के सारे वादे कांग्रेस ने पूरे किए. जो वादे कमलनाथ ने किए हैं वह भी समय-सीमा में पूरे हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details