भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात आठवीं सूची जारी कर दी है. 38 नामों की इस सूची में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के भी 9 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें सबसे बड़ा नाम पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का है. उन्हें भोपाल संसदीय सीट से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने अपने मौजूदा सांसद कांतिलाल भूरिया और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटारजन पर भी फिर से भरोसा जताया है.
मध्यप्रदेश के लिए जारी की गई कांग्रेस की पहली सूची में जानिए कौन सा नेता किस संसदीय सीट से है उम्मीदवार-
- भोपाल-दिग्विजय सिंह
- टीकमगढ़(SC) -किरण अहिरवार
- खजुराहो -कविता सिंह
- शहडोल(ST) -प्रमिला सिंह
- बालाघाट -मधु भगत
- होशंगाबाद -शैलेंद्र दीवान
- मंदसौर -मीनाक्षी नटराजन
- रतलाम(ST) -कांतिलाल भूरिया
- बैतूल(ST) -रामू टेकाम
हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तुलना में कांग्रेस ने केवल 9 ही प्रत्याशियों की सूची जारी की है. लेकिन माना जा रहा है कि एक-दो दिन के अंदर ही कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर सकती है.
प्रत्याशियों की सूची जारी होने पर कांग्रेस प्रवक्ता योगेश यादव का कहना है कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से करीब 20 से ज्यादा सीटें जीतने जा रही है. बीजेपी ने कई नेताओं को टिकट काटे है, इसलिए कांग्रेस के लिए जमीनी स्तर पर किसी भी तरह की चुनौती नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह है.
वहीं बीजेपी को अपनी पराजय नजर आने लगी है, उसने प्रत्याशियों के जो नाम जारी किए गए हैं उससे कांग्रेस को नहीं लगता है कि बीजेपी कैडर बेस पार्टी है या संघ की पार्टी है. अब इस पार्टी में व्यक्तिवादी पन ज्यादा दिखाई देने लगा है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी अब नरेंद्र मोदी की इच्छा पर चल रही है. जिस तरह से लालकृष्ण आडवाणी को अपमानित किया गया है उसी तरह से मध्यप्रदेश में अब सुमित्रा महाजन को भी अपमानित किया गया है.