भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारी पूरी कर ली है, उसने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को इन सभी क्षेत्रों में ब्लॉक और बूथ लेवल पर तैनात कर दिया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों और उनकी लाभकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू करा रहे हैं, वहीं वर्तमान सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करा रहे हैं. यूथ कांग्रेस का दावा है कि इन चुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त मिलेगी.
बजट की मांग या नए सीएम की आहट! 40 दिन में 5 बार दिल्ली दरबार में हाजिरी, क्या खतरे में है शिवराज की कुर्सी!
चुनावी क्षेत्रों में सक्रिय राजनीतिक दल
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते उपचुनाव की तिथियां घोषित नहीं हुई है, इसके बावजूद दोनों राजनीतिक दल चुनावी क्षेत्रों में सक्रिय हैं. प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट के अलावा पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. हालांकि, चुनाव आयोग अभी चुनाव की तिथि घोषित नहीं किया है, पर चुनावी समर का बिगुल बज चुका है.
बूथ पर तैनात है युवा कांग्रेस के सदस्य
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि उपचुनाव और नगरीय चुनाव के लिए युवा कांग्रेस जिलों में विधानसभावार, ब्लॉक और बूथ लेवल पर कार्यकारिणी गठित की है. प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ स्तर पर सक्रिय हो चुका है. 15 महीने की कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियों और लाभकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं, साथ ही भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम भी कर रहे हैं. उपचुनाव वाले क्षेत्रों में युवा कांग्रेस की तैयारी पूरी हो चुकी है.
यूथ कांग्रेस ने किया था जोरदार प्रदर्शन
क्षेत्र में लगातार सक्रिय युवा कांग्रेस पिछले महीने भोपाल में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया था, इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया था. युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में बेरोजगार दिवस मनाया था.