भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानून वापस लेने के एलान (Modi Repeals Farm Laws) पर जहां किसान खुश हैं, वहीं उन्हें मलाल भी है कि इस आंदोलन में जिन 700 किसानों ने अपनी शहादत दी है, उनकी भरपाई कैसे होगी. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर तंज कसा है, एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा- टूट गया अभिमान, जीत गया हिन्दुस्तान.
टूट गया अभिमान, जीत गया हिन्दुस्तान! बीजेपी को हराते जाओ, देश की आन बचाते जाओ - Government and Policy
करीब एक साल तक चले लंबे आंदोलन के बाद आखिरकार मोदी सरकार बैकफुट पर (Modi Repeals Farm Laws) आ ही गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने का एलान कर दिया, जिस पर किसान खुशी से गदगद हैं, लेकिन अब सवाल भी उठ रहा है कि आखिर ये फैसला लेने में इतनी देर क्यों हुई.
एक और ट्वीट में लिखा- जनता के हित की बात थी तो पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटे, बीजेपी उपचुनाव हारने लगी तो पेट्रोल डीजल के दाम घटने लगे. किसानों के हित की बात थी तो कृषि कानून वापस नहीं हुए, यूपी में पराजय दिखने लगी तो तीनों कृषि कानून वापस हो गये. बीजेपी को हराते जाओ, देश की आन बचाते जाओ.
वहीं अगले ट्वीट में लिखा- 700 किसानों की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लिया. 'शहीद किसानों को राष्ट्र का नमन'
एक और ट्वीट में लिखा- तानाशाह फैसले कब वापस लेता है ? जब उसे जनता के जागने का अहसास होता है, उपचुनाव की पराजय ने बीजेपी के अहंकार को धूल चटा दी. जीत रहा देश, जीत रहा जनादेश.