भोपाल। उज्जैन के बीजेपी संगठन महामंत्री रहे प्रदीप जोशी की अश्लील चैटिंग और वीडियो वायरल होने के बाद भले ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन इस बहाने सत्ता पक्ष कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और RSS का असली चरित्र कभी राघव जी तो कभी प्रदीप जोशी के रूप में सामने आ ही जाता है, बीजेपी को ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
प्रदीप जोशी की अश्लील चैटिंग और वीडियो का मामला, कांग्रेस ने कहा- 'बीजेपी का यही है असली चेहरा' - सख्त कार्रवाई के आदेश
उज्जैन के बीजेपी संगठन महामंत्री रहे प्रदीप जोशी की अश्लील चैटिंग और वीडियो वायरल होने के बाद भले ही पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन इस बहाने सत्ता पक्ष बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि बीजेपी और संघ की असलियत सामने आ ही जाती है. बीजेपी और आरएसएस अपने चरित्र पर किस तरह अंकुश लगा पाएगी, यह तो वही जाने, लेकिन जो मामला सामने आया है वह देश की संस्कृति के विरुद्ध है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी और RSS में इस तरह के जो लोग हैं, उन पर संगठन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.