भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग में शिकायतों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मंत्री बिसाहूलाल सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाने की मांग की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग प्रभारी जेपी धनोपिया ने मंत्री बिसाहूलाल सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत की है. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिसाहूलाल सिंह खाद्य मंत्री हैं और उनके संरक्षण में खाद विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहे हैं.
भोपाल: मंत्री बिसाहूलाल सिंह को पद से हटाने के लिए चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, लगाए ये आरोप - congress office bhopal
मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत कर मंत्री बिसाहूलाल सिंह को पद से हटाने की मांग की है,
मंत्री बिसाहूलाल सिंह
पिछले दिनों अनूपपुर में शासकीय गेहूं का भंडारण कालाबाजारी के रूप में निजी व्यापारियों के गोदामों में रखा हुआ पाया गया था. कांग्रेस नेता चुनाव आयोग से मांग की है कि बिसाहूलाल सिंह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए. जिससे वह अपने पद का दुरुपयोग ना कर सकें. यदि वे भ्रष्टाचार के काम में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके चुनाव पर प्रतिबंध लगाया जाए.
Last Updated : Oct 4, 2020, 8:43 PM IST