मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बिसाहू लाल साहू और तुलसी सिलावट के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, ये है मामला - तुलसी सिलावट

मंत्री बिसाहूलाल का अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में सौ-सौ रुपए के नोट बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है. इसके अलावा मंत्री तुलसी सिलावट के इशारे पर शासकीय अमले पर दबाव बनाकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी तरीके से 3 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के मामले में भी कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है. पढ़िए पूरी खबर..

Congress reaches Election Commission
चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

By

Published : Oct 5, 2020, 9:24 PM IST

भोपाल। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित प्रत्याशी बिसाहूलाल द्वारा मतदाताओं को वोट के लिए नोट बांटे जा रहे हैं और मंत्री तुलसी सिलावट के इशारे पर सांवेर में 3 हजार मतदाताओं के फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और उनके प्रत्याशियों द्वारा नए-नए हथकंडे अपनाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. कांग्रेस लगातार इन शिकायतों पर कार्रवाई किए जाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर रही है.

ये भी पढ़ें:वोट के लिए नोट बांट रहे मंत्री बिसाहूलाल ! कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा है कि, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मंत्री बिसाहूलाल के द्वारा क्षेत्र में मतदाताओं को सौ-सौ रुपए बांटने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभित करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें राशि बांटते समय 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जिले का नेता कैसा हो, बिसाहूलाल जैसा हो' के नारे भी लगाए जा रहे हैं.

कांग्रेस का कहना है कि, आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रत्याशी द्वारा इस प्रकार के कृत्य मतदाताओं को अपने पक्ष में कर प्रलोभन देने का माना जाता है और यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. बिसाहूलाल पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए ,जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके.

ये भी पढ़ें:MP उपचुनाव: सांवेर में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर, क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मंत्री तुलसी सिलावट के खिलाफ कार्रवाई की मांग
दूसरी शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि, मंत्री तुलसी सिलावट के इशारे पर शासकीय अमले पर दबाव बनाकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी तरीके से 3 हजार मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए हैं. ताकि उन मतदाताओं का लाभ उन्हें मिल सके. कांग्रेस का आरोप है कि, 20 पटवारी और आरआईएलओ द्वारा फर्जी तरीके से मतदाता सूची में लगभग 3 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम जोड़े जा चुके हैं.

कांग्रेस ने मांग की है कि, मतदाता सूचियों में जोड़े गए नामों को तत्काल हटाया जाए और पत्र में वर्णित शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया जाए, जिससे कि सांवेर विधानसभा का उपचुनाव निष्पक्ष रुप से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details