भोपाल। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के संभावित प्रत्याशी बिसाहूलाल द्वारा मतदाताओं को वोट के लिए नोट बांटे जा रहे हैं और मंत्री तुलसी सिलावट के इशारे पर सांवेर में 3 हजार मतदाताओं के फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, प्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और उनके प्रत्याशियों द्वारा नए-नए हथकंडे अपनाकर आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. कांग्रेस लगातार इन शिकायतों पर कार्रवाई किए जाने की मांग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कर रही है.
ये भी पढ़ें:वोट के लिए नोट बांट रहे मंत्री बिसाहूलाल ! कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
मप्र कांग्रेस के प्रवक्ता और चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने कहा है कि, अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे मंत्री बिसाहूलाल के द्वारा क्षेत्र में मतदाताओं को सौ-सौ रुपए बांटने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभित करने का दबाव बनाया जा रहा है, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें राशि बांटते समय 'भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, जिले का नेता कैसा हो, बिसाहूलाल जैसा हो' के नारे भी लगाए जा रहे हैं.