भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चुनाव क्षेत्रों से लगे इलाकों में भूमि पूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम कर रहे हैं. और अपने कार्यक्रमों के जरिए मुख्यमंत्री उपचुनाव वाले इलाकों को प्रभावित करना चाहते हैं. इसलिए उनके कार्यक्रम पर रोक लगाया जाए.
कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर लगाया आरोप, कहा- मतदाताओं को प्रभावित करने का किया जा रहा काम
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी उपचुनाव वाले क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रही है.
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उपचुनाव वाले क्षेत्रों के पास के क्षेत्रों में जानबूझकर कभी न पूरे होने वाले कुछ कार्यों के दिखावटी भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम कर रहे हैं. जिससे उपचुनाव वाले क्षेत्रों के मतदाताओं को प्रभावित किया जा सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 8 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के कुछ कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने जा रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगाया है.
नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जिस शिवराज सरकार ने पिछले 6 महीने में प्रदेश में विकास का कोई भी कार्य नहीं किया है. वह अब झूठे एवं दिखावटी भूमिपूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम के माध्यम से आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. जिसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज कराकर चुनाव संपन्न होने तक इस पर रोक लगाने की मांग की है.