भोपाल।मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. लेकिन उपचुनाव से पहले कांग्रेस-बीजेपी में बयानबाजी और एक दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के विवादित बयान के बाद अब बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का विवादित बयान भी सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. इसे लेकर आज कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया की शिकायत की है.
गिर्राज दंडोतिया की शिकायत तोमर के बाद मंत्री मोहन यादव और वीडी शर्मा पर भी मामला दर्ज, ये है वजह
इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उपचुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर लगभग हर दिन चुनाव आयोग के पास पहुंच रहे हैं. आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग पहुंचकर मंत्री इमरती देवी और मंत्री गिर्राज दंडोतिया के खिलाफ शिकायत की है.
कांग्रेस ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि मुरैना की एक सभा के दौरान मंत्री गिर्राज दंडोतिया ने कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही गिर्राज दंडोतिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के परिवार की महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है.
इमरती देवी और गिर्राज दंडौतिया के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत वहीं इमरती देवी ने कमलनाथ की दिवंगत माता को लेकर टिप्पणी की थी. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही आईपीसी की धाराओं के तहत भी कार्रवाई करने की मांग की है.
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के खिलाफ की आपत्तिजनक भाषा
दरअसल दिमनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और मंत्री गिर्राज दंडौतिया ने मुरैना में आयोजित एक सभा के दौरान कमलनाथ पर विवादित बयान दिया था. वहीं दंडोतिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के परिवार की महिलाओं को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. वहीं मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ की मां और बहन भी बंगाली आइटम हैं.