मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट को लेकर छिड़ा ट्विटर वार, भिड़े भाजपाई-कांग्रेसी - प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता

रीवा में बने एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही किया था. इस पर अब सियासत गरमा गई है.

Congress raises questions about Asia's largest power plant
सोलर पावर प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

By

Published : Jul 12, 2020, 7:55 AM IST

भोपाल। रीवा में स्थापित एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही किया था, अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस सोलर पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री से कराया गया है, वो पावर प्रोजेक्ट जनवरी में ही शुरू किया जा चुका है और पिछले 7 महीने से इस प्लांट से बिजली बेची जा रही है. जिस पर सीएम ने ट्वीट कर रोचक जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों को सोलर पार्क में सूर्य नमस्कार करने की सलाह दी है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही है, ये सब राहुल गांधी की संगत का असर है.

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि रीवा का सोलर पावर प्लांट नेशनल सोलर मिशन के तहत 2013-14 में मनमोहन सरकार ने स्वीकृत किया था. बीजेपी सरकार ने दिसंबर 2018 तक मात्र 150 मेगावाट प्लांट बनाया था, जबकि दिसंबर 2019 में कमलनाथ सरकार ने 1 साल में 600 मेगावाट जोड़कर ये प्रोजेक्ट पूरा कर 3 जनवरी 2020 से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया था और बिजली दिल्ली मेट्रो को बेचना भी शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि जिस प्लांट की बिजली जनवरी में ही बिकनी शुरु हो गई थी, उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाना उचित है क्या. अगर प्रधानमंत्री ने 10 जुलाई को लोकार्पण किया है तो पिछले 7 महीनों से बिजली बेची जा रही थी, उससे मिलने वाली रकम किसके खाते में डाला जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेस के एक बड़े 'युवा' नेता जो झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते, उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी पाठशाला में पढ़ना शुरू कर दिया है. 'लगता है इन कांग्रेसियों को सोलर पार्क और सोलर प्लांट का भी अंतर पता नहीं है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि फिर से सरकार बनाएंगे.

सीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को- मैं कहना चाहता हूं कि सच्चाई सूरज की तरह होती है, उसको आप प्लांटेड झूठ से ज्यादा समय तक छिपा नहीं पाएंगे, अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें.

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी ट्वीट किया कि- झूठ बोलना और जनता को मूर्ख बनाना कोई कांग्रेस से सीखे, नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए इतने उतावले हैं कि सोलर प्लांट और सोलर पार्क में क्या फर्क होता है, ये ही भूल गए या फिर राहुल गांधी की संगत का असर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details