मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी विमान से सीएम की निजी यात्रा पर कांग्रेस का सवाल, दी ये दलील

सीएम शिवराज सिंह चौहान की किंग एयर 250 विमान से तिरुपति यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि, सीएम शिवराज कोरोना काल में फिजूल खर्च कर रहे हैं.

By

Published : Nov 16, 2020, 5:41 PM IST

King Air 250 aircraft
किंग एयर 250 विमान

भोपाल। सरकारी बेड़े में शामिल हुए 60 करोड़ के नए 7 सीटर विमान को लेकर एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. नए विमान से सीएम की परिवार सहित तिरुपति बालाजी की यात्रा को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, कोरोना काल में पहले सरकार ने करोड़ों का विमान खरीदा और अब प्रदेश की बदहाली के दौर में मुख्यमंत्री सरकारी विमान से निजी यात्रा कर रहे हैं. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'हर मुद्दे को लेकर आरोप लगाना अच्छी परंपरा नहीं है. वैसे भी विमान कांग्रेस के समय खरीदा गया था'.

किंग एयर 250 विमान का इंटीरियर

2016 में शुरू हुई थी विमान खरीदी की प्रक्रिया

मध्यप्रदेश में नए विमान खरीदी का प्रस्ताव पहली बार 2016 में तत्कालीन शिवराज सरकार के दौरान आया था. उस वक्त तय किया गया था कि, प्रदेश सरकार ने दिग्विजय सिंह के कार्यकाल के दौरान वर्ष- 2002 में खरीदे गए स्टेट प्लेन को बेचकर उसके स्थान पर नया विमान खरीदने का फैसला किया था. दिग्विजय सिंह सरकार के दौरान अमेरिकी कंपनी से विमान खरीदा गया था. प्रस्ताव को आगे बढ़ाते हुए 100 करोड़ के नेट विमान को खरीदने पर विचार किया गया, लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो गया. कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार द्वारा तय किए गए विमान के स्थान पर टर्बो प्रो प्लेयर स्टेट प्लेन खरीदने की मंजूरी दी. कमलनाथ सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया कि, जेट बहुत महंगा था. पुराना स्टेट प्लेन करीब 8 करोड़ रुपए में गुजरात की एक निजी कंपनी को बेच दिया गया.

सीएम शिवराज की हवाई यात्रा पर उठे सवाल
कांग्रेस ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

सीएम शिवराज की परिवार समेत तिरुपति यात्रा को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने आरोप लगाया है कि, कोरोना काल में सरकार ने विमान खरीद कर फिजूलखर्ची की और अब जब प्रदेश की जनता कोरोना महामारी और आर्थिक बदहाली से जूझ रही है, वहीं प्रदेश के मुखिया परिवार के साथ महंगे विमान से निजी यात्रा कर रहे हैं. यह स्थिति प्रदेश की जनता के लिए बेहद दुःखद है, क्योंकि लोगों के पास गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए भी पैसे नहीं हैं, सरकार ने सरकारी विभागों के खर्चों में कटौती कर दी है, वहीं यात्राओं पर फिजूलखर्ची की जा रही है.

बीजेपी ने कहा हर मुद्दे पर राजनीति ठीक नहीं

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि, प्रदेश की जरूरत थी, इसलिए प्लेन खरीदा गया. वैसे भी इसकी प्रक्रिया पूर्व सरकार में ही पूरी कर ली गई थी. राज्य की जरूरत के हिसाब से इस तरह के महंगे विमान खरीदे जाते हैं, मौज मस्ती के लिए ये नहीं खरीदे जाते. कोरोना पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने बेहद तत्परता और मेहनत से काम किया है. इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी कोशिश की है. कोरोना सभी के लिए समस्या है, इससे निपटने के लिए सभी को प्रयास करने होंगे. कांग्रेस को हर मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.

कमलनाथ-शिवराज की एक जैसी स्थिति

नए विमान और मंत्रालय के नए भवन के मामले में कमलनाथ और शिवराज सिंह की स्थिति कमोवेश एक जैसी रही है. राज्य मंत्रालय के नए भवन का निर्माण पूर्ववर्ती शिवराज सरकार के दौरान किया गया, लेकिन इसके उद्घाटन का मौका उन्हें नहीं मिला. 2018 की विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस भवन का उद्घाटन किया और इसी में कामकाज संभाला. कमोबेश यही स्थिति नए विमान के मामले में रही. कमलनाथ सरकार द्वारा नया विमान खरीदने की प्रक्रिया पूरी की गई, लेकिन इसकी पहली सवारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार कर रहे हैं. सरकार के नए विमान किंग एयर 250 की 1 घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत 1400 डॉलर है.

किंग एयर 250 की विशेषताएं-

  • यह प्लेन बेहद खास है. यह दुनियाभर के तमाम बड़े बिजनेसमैन की पहली पसंद माना जाता है.
  • किंग्स एयर क्राफ्ट विश्व में सबसे ज्यादा प्रचलित है. ये मीडियम रेंज होने के कारण, किसी भी जगह आसानी से उतारे जाने के कारण बिजनेसमैन ग्रुप की पहली पसंद है.
  • किंग एयर 250 इंटीरियर और सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है, जिन्हें आसानी से झुकाया, गिराया और वापस खड़ा किया जा सकता है.
  • इसके अंदर की बनावट ऐसी है, जो एक आलीशान क्लब में तब्दील हो जाती है, जहां बिजनेस मीटिंग्स या दोस्तों के साथ पार्टी हो सकती है.
  • किंग एयर 250 और सुपर किंग एयर फैमिली को 1976 से बनाया जा रहा है, जो इस क्लास के एयर क्राफ्ट में लगने वाला सबसे लंबा टाइम है.
  • इस एयर किंग की खासियत यह भी है कि, यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा बड़ा और खूबसूरत दिखता है.
  • किंग एयर 250 बीचक्राफ्ट जैसा दिखता है, जो सभी टॉस्क अपने लेवल के एयर क्राफ्ट की तुलना में बेहतर साबित होता है.
  • यह मीडियम रेंज के दूसरे विमानों से ज्यादा पावरफुल माना जाता है. यह कस्टमर के आराम को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसका इंटीरियर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बनाया गया है, जो आरामदायक होता है.
  • किंग एयर 250 की एक घंटे की ट्रिप की शुरुआती कीमत 14 सौ डॉलर होती है.
  • डुअल फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम
  • ट्रैफिक अलर्ट और भिड़ने की स्थिति से आगाह कर सकता है.
  • ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम

ABOUT THE AUTHOR

...view details