भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आए तो यहां तीन तलाक (Triple Talaq) से मुक्ति दिलाने वाले कानून को लाने पर आभार जताने वाली बुर्का पहने महिलाओं के मुस्लिम होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. साथ ही ऐसी तस्वीर भी जारी की है, जिसमें महिला के हाथ में कलावा नजर आ रहा है.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल (Congress State President Kamal Nath) नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Media Coordinator Narendra Saluja) ने ट्वीट कर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं के हाथ में प्रधानमंत्री के प्रति तीन तलाक को रोकने के लिए लाए गए कानून को लेकर आभार जताने वाली तख्तियां हैं. एक महिला के हाथ में कलावा बंधा होना बताते हुए गोला लगाया गया है.
नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट
सलूजा ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश के भोपाल में मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक को लेकर रास्ते पर खड़े होकर मोदी जी को धन्यवाद दिया गया, इसका देश भर में खूब प्रचार- प्रसार किया गया. यह फोटो है इसकी असलियत, महिलाओं के हाथों में कलावा.