मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक पर PM का आभार जताने वाली महिलाओं पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- बुर्के में नहीं थी मुस्लिम महिलाएं

सोमवार को भोपाल में एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का बुर्का पहने महिलाओं ने स्वागत किया था. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि बुर्के में जो महिलाएं थी वह मुस्लिम नहीं थी. कांग्रेस प्रवक्ता (Congress spokesperson) ने ट्वीट कर लिखा कि महिलाओं के हाथों नें कलवा बंधा हुआ है.

By

Published : Nov 17, 2021, 8:30 PM IST

Congress raised questions on women who thanked PM
PM का आभार जताने वाली महिलाओं पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आए तो यहां तीन तलाक (Triple Talaq) से मुक्ति दिलाने वाले कानून को लाने पर आभार जताने वाली बुर्का पहने महिलाओं के मुस्लिम होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. साथ ही ऐसी तस्वीर भी जारी की है, जिसमें महिला के हाथ में कलावा नजर आ रहा है.

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल (Congress State President Kamal Nath) नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Media Coordinator Narendra Saluja) ने ट्वीट कर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं के हाथ में प्रधानमंत्री के प्रति तीन तलाक को रोकने के लिए लाए गए कानून को लेकर आभार जताने वाली तख्तियां हैं. एक महिला के हाथ में कलावा बंधा होना बताते हुए गोला लगाया गया है.

नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट

सलूजा ने ट्वीट कर कहा, मध्य प्रदेश के भोपाल में मुस्लिम महिलाओं द्वारा तीन तलाक को लेकर रास्ते पर खड़े होकर मोदी जी को धन्यवाद दिया गया, इसका देश भर में खूब प्रचार- प्रसार किया गया. यह फोटो है इसकी असलियत, महिलाओं के हाथों में कलावा.

सोमवार को भोपाल आए थे पीएम मोदी

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को जनजातीय गौरव दिवस (Janjatiya Gaurav Divas) और विश्व स्तरीय पुर्नविकसित कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण (Kamlapati Railway Station Inaugurated) करने यहां पहुंचे थे. प्रधानमंत्री मोदी जंबूरी मैदान (Jamboree Maidan) पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (Barkatullah University) लौटे, फिर वहां से कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने सड़क मार्ग से जा रहे थे.

इसी दौरान होशंगाबाद रोड पर किनारे सैकड़ों की तादाद में खड़ी सैकड़ों बुर्काधारी मुस्लिम महिलाओं ने मोदी के समर्थन में नारे लगाए और स्वागत किया. इन महिलाओं के हाथ मे तख्तियां भी थीं, जिसमें तीन तलाक को रोकने के लिए लाए गए कानून के प्रति आभार जताया गया था.

सोर्स- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details