भोपाल।हमीदिया अस्पताल में बिजली गुल होने के मामले में कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि हमीदिया अस्पताल की बड़ी लापरवाही के चलते तीन लोगों की मौत के मामले में एक छोटे से कर्मचारी पर कार्रवाई कर इस पूरे कांड की सरकार लीपापोती करना चाह रही है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर प्रदेश में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि " भोपाल के शासकीय हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल, पॉवर बैकअप फेल,जनरेटर बंद, डीजल नहीं यह कैसी व्यवस्था? तीनों मरीजों की दुखद मौत... बेहद गंभीर लापरवाही,इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल, शहडोल में भी मासूम बच्चों की मौत का आंकड़ा 21 तक पहुंचा ? आखिर सरकार कब नींद से जागेगी ?
वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रदेश में लगातार बच्चों की मौत हो रही है. इन सात महीनों में बच्चों की मौत का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. शासकीय चिकित्सालय में मरीजों को अमानक दवाएं दी जा रही हैं. अब तो अव्यवस्था के कारण राजधानी के मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में तीन मौतें यह बताती हैं कि प्रदेश की जन स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.