भोपाल।माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में नए प्रभारी कुलपति और कुलसचिव नियुक्ति की गई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि, महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों में साफ-सुथरी छवि वाले शिक्षाविदों की नियुक्ति होनी चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस ने नियुक्ति को लेकर जारी किए गए आदेश में गलत तारीख दर्ज होने की वजह से इसे रद करने की भी मांग की है.
फिर विवादों में आया MCU, कुलपति की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल - appointment of Vice Chancellor
MCU में अभी हाल ही में हई प्रभारी कुलपति और कुलसचिव नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. साथ ही मांग की है कि, महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों में साफ-सुथरी छवि वाले शिक्षाविदों की नियुक्ति होनी चाहिए. इसके साथ ही कांग्रेस ने नियुक्ति को लेकर जारी किए गए आदेश में गलत तारीख दर्ज होने की वजह से इसे रद करने की भी मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि, MCU में जिन दो लोगों की ताजा नियुक्तियां की गई हैं. उनके खिलाफ EOW में केस चल रहा है. ऐसे में दागदार छवि वाले शख्स को कुलसचिव और कुलपति बनाना बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि, महत्वपूर्ण शिक्षा संस्थानों में साफ सुथरी छवि वाले शिक्षाविदों की नियुक्तियां की जानी चाहिए. गुप्ता ने कहा कि, ऐसा लगता है शिक्षा संस्थाओं में संघ अपना दबदबा बनाए रखना चाहता है. ऐसे में संघ के पास अगर योग्य और निर्विवाद शिक्षाविद हों, तो ऐसे नाम संघ को सुझाने चाहिये. जिन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं और अदालत में सुनवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर नहीं बैठाया जाना चाहिए.