भोपाल।जेल विभाग ने जेल प्रहरी के 282 पदों पर भर्ती निकाली है, लेकिन परीक्षा से पहले ही इसके विज्ञापनों पर सवाल उठने लगे है. जेल विभाग ने जेल प्रहरी परीक्षा के विज्ञापन में लिखा है कि, परीक्षा देने वाला उमीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए या सिक्किम से मध्यप्रदेश स्थाई रूप से बसने के उद्देश्य से आया हो'.
जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के विज्ञापन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, गृहमंत्री ने किया पलटवार - गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
जेल विभाग ने जेल प्रहरी के 282 पदों पर भर्ती निकाली है, लेकिन परीक्षा से पहले ही इसके विज्ञापनों पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल विज्ञापन में सिक्किम का जिक्र करने पर कांग्रेस सवाल उठा रही है, साथ ही कांग्रेस ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है.
इस विज्ञापन के जारी होने के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने इस पर सवाल उठाते हए कहा है कि, 'सिक्किम को भारत से अलग दर्शाना आपराधिक लापरवाही है. जिन अधिकारियों ने ऐसा किया है उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए'.
वहीं इस विज्ञापन पर गरमाई राजनीति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, 'इन कांग्रेसियों का कैसे ज्ञानवर्धक किया जाए, हर बात में आपत्ति जताने की आदत है, कांग्रेस को'. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 'पहली बार ऐसी विज्ञप्ति नहीं निकली है. हर बार इसी तरह विज्ञापन निकलता है, जीएडी के जो रूल हैं, उसी के हिसाब से विज्ञापन जारी होता है. कोई नया शब्द इसमें नहीं जोड़ा गया है'. गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है, जहां बीजेपी-कांग्रेस द्वारा एक दूसरे पर तीखे हमले किए जा रहे हैं.