मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नाबालिग से रेप-शराब की बिक्री पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के बावजूद दुष्कर्म और अवैध शराब बिक्री जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

shivraj singh chauhan
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Apr 23, 2020, 11:45 AM IST

Updated : Apr 23, 2020, 12:44 PM IST

भोपाल।कोरोना वायरस जैसी महामारी में लॉकडाउन के चलते जहां पूरा देश थम सा गया है. न कोई पॉलिटिकल ड्रामा, न व्यवसाय और न कोई दूसरी गतिविधियां हो रही हैं. पूरा देश सिर्फ कोरोना से जंग जीतने में लगा है. वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के बावजूद अपराध की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं, दुष्कर्म और अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. जिस पर प्रदेश कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी पर उठाए सवाल

कांग्रेस का कहना है कि गोविंदपुरा थाने के सामने स्थित दशहरा मैदान में जेपी अस्पताल से अगवा नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है. वहीं लॉकडाउन के दौरान कचरा गाड़ियों में बिक रही शराब राजधानी की कानून व्यवस्था को समझने के लिए काफी है. कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इन घटनाओं की जितनी भर्त्सना की जाए कम है. उन्होंने कहा कि सिंगल मैन सरकार को कमजोर देखकर अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए थे.

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब नए गृह मंत्री को सख्त कार्रवाई करना चाहिए. इतनी सख्ती के बावजूद एक अन्य अपराधी गिरोह फर्जी अनुमति के पास बनाकर जारी कर रहा था. जिसके जरिए कौन संक्रमित और असंक्रमित लोग प्रदेश से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इस मामले की सघन जांच की मांग की है. ऐसे गिरोह तभी सफल होते हैं, जब अनुमति जारी करने वाला अमला लालफीताशाही को बढ़ावा दे रहा है और जरूरतमंदों को अनावश्यक चक्कर लगवा रहा है. भूपेंद्र गुप्ता ने गृहमंत्री से मांग की है कि प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि कचरा गाड़ी चलाने वाले लोग किन अधिकारियों की सह पर अवैध शराब बेचते थे. पकड़े गए ग्राहक कौन थे.

Last Updated : Apr 23, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details