भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट के पास बने धर्मपुरी के रहवासियों ने 40 साल पुराने रास्ते को बंद किए जाने को लेकर टीटी नगर स्थित एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आसिफ जकी, पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं के द्वारा इस संबंध में प्रशासन से मांग की गई है कि रास्ते को यथावत रखा जाए.
पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि अंसल अपार्टमेंट के पास ही धर्मपुरी की झुग्गी बस्ती बनी हुई है. यहां पर रहने वाले लोग करीब 40 सालों से निवास कर रहे हैं और यहां आने जाने के लिए एक ही रास्ता है, लेकिन अंसल अपार्टमेंट के रहवासियों के द्वारा षडयंत्र पूर्वक इस रास्ते को बंद करने का काम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि धर्मपुरी के समस्त रहवासियों ने इस रास्ते को बंद किए जाने का विरोध किया है. इसी संबंध में आज टीटी नगर के 12 दफ्तर स्थित एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया है और इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है और उन्हें इस पूरे मामले से अवगत भी कराया गया है हमने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस रास्ते में किसी भी तरह से दीवार खड़ी ना की जाए क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों के लिए यही एकमात्र आने जाने का रास्ता है ऐसी स्थिति में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि यदि इस रास्ते पर किसी भी तरह से दीवार बनाई गई तो हम उस दीवार को तोड़ देंगे. इसके अलावा अंसल अपार्टमेंट के कुछ लोगों के द्वारा धर्मपुरी में रहने वाले रहवासियों पर झूठी एफआईआर भी दर्ज करवाई जा रही है, जिसका हम विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि जितने भी धर्मपुरी के रहवासियों पर झूठे मामले दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लेने की मांग की गई है. हम न्याय की मांग कर रहे हैं और यदि न्याय नहीं होगा तो यही पास में मुख्यमंत्री निवास है जल्द ही जंगी प्रदर्शन किया जाएगा और मुख्यमंत्री का निवास भी घेरा जाएगा.