मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी-RSS पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप, कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना - आरक्षण के विरोध में विरो

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में धरना देते हुए विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस ने बीजेपी और आरएसएस पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है.

Congress protested against reservation in bhopal
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 15, 2020, 4:51 PM IST

भोपाल। आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने भाजपा और संघ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने केंद्र की सत्ता पर आसीन बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक पर आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया है. जिसके बाद उन्होंने भोपाल सहित पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस का आरोप है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत बीजेपी और आरएसएस आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त करना चाहती है. इसके विरोध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हमने आंदोलन की शुरुआत की है और आगे भी ये आंदोलन किया जाएगा.

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस लगातार योजनाबद्ध तरीके से अनुसूचित जाति और जनजाति के हक पर हमला कर रही हैं. यह किसी से छुपा नहीं है. चाहे मोहन भागवत का बयान हो या फिर केंद्रीय मंत्री अनंत राम हेगड़े का बयान.चाहे संविधान समीक्षा आयोग बनाने का फैसला, यह सब सोची-समझी साजिश है.

उन्होंने कहा कि उसी साजिश का नतीजा है कि आज उन्हें नौकरी में दिए आरक्षण और दूसरे आरक्षण को खत्म किया जा रहा है. जिसके विरोध में हमारे नेता राहुल गांधी और कमलनाथ ने तत्काल प्रभाव से विरोध का फैसला लिया है. उसी फैसले के तहत आज हम धरना दे रहे हैं. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू,मौलाना आजाद और सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसी शख्सियतों ने इस देश को खूबसूरत बनाने के लिए संविधान में व्यवस्था की थी. लेकिन आज उसे तोड़ने का प्रयास हो रहा है. कोई भी भारतीय और कोई भी आजाद भारत का बाशिंदा इसे स्वीकार नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details