भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में प्रदेश भर में कृषि कानूनों का विरोध किया गया. कई जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर पर सवार हुए. कमलनाथ छिंदवाड़ा के चोरई में आयोजित किसान आंदोलन में ट्रैक्टर पर बैठकर किसानों के साथ खड़े दिखाई दिए. कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ भी किसान आंदोलन में शामिल हुए. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नए कृषि कानून को काले कानून बताया.
भोपाल में हुईं गिरफ्तारियां
भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों की गिरफ्तारी हुई. राजधानी में किसानों के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी कांग्रेस पार्टी ने रोशनपुरा चौराहे पर चक्का जाम करने की कोशिश की. रोशनपुरा चौराहे पर तैनात भारी पुलिस बल ने कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन कांग्रेसी बैरिकेड तोड़कर चौराहे पर जा पहुंचे और अलग-अलग गुट बनाकर चारों तरफ जाम लगा दिया. इसके बाद पुलिस और कांग्रेसियों के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. जबरन चक्का जाम करने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
सीहोर में 'दिग्गी' ने संभाली कमान
वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आज सीहोर जिले में ट्रैक्टर पर सवार हुए. दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी के किसान आंदोलन को समर्थन दिया. दिग्विजय सिंह ने कहा, कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी सरकार कृषि कानून लाई है. इससे किसान अरबपति कारोबारियों के हाथों की कठपुतली बन जाएगा.
ये भी पढ़ेंःअरबपतियों के लिए है कृषि कानून, CM के गढ़ में 'दिग्गी राजा' का हमला
इंदौर में जीतू के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
किसान आंदोलन का विरोध इंदौर में भी देखने को मिला. यहां कांग्रेस नेता जीतू पटवारी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे. जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले शहर के तेजाजाी नगर चौराहे पर चक्काजाम किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कृषि कानूनों को लेकर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ना लोगों को 15 लाख दे पाए और ना ही किसानों का भला कर पाए. ऊपर से ये काले कानून और लाद दिए. डीजल पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. मंहगाई आसमान छू रही है.
ये भी पढ़ेंःसामूहिक रूप से ट्रैक्टर के हॉर्न बजाकर कांग्रेस ने किया कृषि कानूनों का विरोध