मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी युवती की मौत के बाद सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस का विरोध, सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ

महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस का विरोध देखा जा रहा है, महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया. उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में आदिवासी महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं.

MP congress protest
कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Mar 18, 2023, 2:21 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 4:22 PM IST

भोपाल।महू में आदिवासी युवती की मौत और उसके बाद उसके परिवार पर ही मामला दर्ज होने को लेकर सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस, सरकार को घेर रही है. महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने पीसीसी मुख्यालय के बाहर सड़क पर बैठकर यज्ञ किया. महिला कांग्रेस ने 'रघुपति राघव राजा राम' गीत गाकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की.

हल्ला बोल की तैयारी:महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना ने आरोप लगाया कि 'बीजेपी के राज में महिला उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. खासकर आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है, उसके बाद भी सरकार इस दिशा में महिला सुरक्षा को लेकर अक्षम है. अगर इस तरह से लगातार महिलाओं के साथ उत्पीड़न बढ़ता गया तो सड़कों पर हल्ला बोल किया जाएगा'.

महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस का विरोध

महिला उत्पीड़न के मामले में MP नंबर वन: सरकार की सद्बुद्धि के लिए किए गए इस यज्ञ में आहुतियां देने के लिए कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद रहे. पीसी शर्मा ने इस दौरान सरकार की निष्ठा पर सवालिया निशान लगा दिए, शर्मा का कहना था कि "एक ओर सरकार महिला उत्थान की बात करती है, बेटी बचाओ से लेकर लाडली बहना योजना तक चला रही है, लेकिन दूसरी ओर महिलाएं मध्यप्रदेश में सुरक्षित नहीं है. महिला उत्पीड़न के मामले में मध्यप्रदेश देश भर में नंबर वन है, ऐसे में सरकार के खिलाफ सदन से लेकर सड़क तक विरोध जारी रहेगा."

MUST READ:

सदन में रोईं विधायक:आपको बता दें कि महू में आदिवासी युवती की मौत के बाद सदन में भी इसको लेकर खासा हंगामा हुआ है, शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों ने इस मामले में सदन में जमकर नारेबाजी की थी. विधायक विजयलक्ष्मी साधौ इस दौरान घुटने के बल बैठ गई और फूट-फूट कर रोने लगी थीं, साधौ ने आरोप लगाया है कि, आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए जानकारी दी थी कि, युवती की मौत करंट लगने से हुई है.

Last Updated : Mar 18, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details