भोपाल। केंद्र सरकार के मध्यप्रदेश के साथ किए जा रहे भेदभाव को लेकर सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश भर में धरना देकर विरोध जताया हैं. भोपाल में जिला कांग्रेस ने रोशनपुरा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया.
प्रदेश में हुई अतिवृष्टि के चलते बर्बाद हुई किसानों की फसलों के अलावा हुए नुकसान की भरपाई के लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार केंद्र से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन अभी तक मध्यप्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने कोई आर्थिक मदद नहीं की है. वहीं बिहार और कर्नाटक राज्य में हुई बारिश से तबाही के लिए मदद की गई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार दिल्ली का दौरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार मध्यप्रदेश की मदद के लिए तैयार नहीं हैं.
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, जल्द मुआवजा देने की कही बात - congress state wide protest
केंद्र सरकार के विरोध में एमपी कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसके तहत राजधानी भोपाल में भी रोशनपुरा चौराहे पर जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ नारे लगाए.
![केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, जल्द मुआवजा देने की कही बात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4956853-thumbnail-3x2-i.jpg)
वहीं भोपाल जिला कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया है कि मध्य प्रदेश में 3 महीने अतिवृष्टि हुई है, जिसके चलते हजारों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हुई हैं. सोयाबीन की फसल, मूंग, उड़द, ज्वार, बाजरा सभी फसलें बर्बाद हो गई हैं. वहीं 11 हजार किलोमीटर की सड़कें बर्बाद हो गई, लाखों घर बर्बाद हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने आज तक कोई भी मदद नहीं की हैं. केंद्र सरकार से हम मांग करते हैं कि मध्य प्रदेश में हुई बर्बादी के मुआवजे के लिए मदद की जाए, इसी संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज धरना आयोजित कर केंद्र सरकार से मदद की मांग की है. आगे उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो आज हमने भोपाल में धरना दिया है, आगे चलकर दिल्ली में भी धरना देंगे।