मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कर्नाटक के बाद अब MP की बारी! 29 मई को दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक, खड़गे और राहुल ने बनाई ये रणनीति.. - खड़गे और राहुल ने बनाई ये रणनीति

अब 29 मई को दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी करेंगे. पहले यह बैठक 24 मई को होने वाली थी, लेकिन तब इसे कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार यह कारण बता टाल दिया गया और अब 29 मई को यह बैठक दिल्ली में होगी.

congress political strategy for mp election 2023
मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों की बैठक

By

Published : May 27, 2023, 11:10 AM IST

भोपाल।कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस आलाकमान काफी उत्साहित हैं और कर्नाटक का फार्मूला अब आने वाले समय में उन राज्यों में भी लागू करने की तैयारी में है, जहां पर विधानसभा के चुनाव होना है. ऐसे में दक्षिण के बाद से अब सीधा असर उत्तर की ओर आते हुए मध्यप्रदेश पर ही पड़ेगा, मध्यप्रदेश में किस तरह से बीजेपी को घेरा जाए और उसके सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को किस तरह से अपने पक्ष में किया जाए, इसको लेकर तमाम रणनीति कांग्रेस आलाकमान बनाने की तैयारी में है. इसी को लेकर अब दिल्ली में मध्यप्रदेश के कांग्रेस दिग्गजों की एक बैठक 29 मई को होगी. पहले यह बैठक 24 मई को होने जा रही थी, लेकिन कर्नाटक के मंत्रिमंडल विस्तार के चलते इसे टाल दिया गया था. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. 29 मई को यह बैठक दिल्ली में होगी, जहां मध्यप्रदेश के टॉप कांग्रेस के लीडर इस बैठक में शामिल होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.

बैठक में यह रहेंगे शामिल:दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के टॉप लीडर्स के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के और राहुल गांधी चर्चा करेंगे, उसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ,अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश पचोरी, कांतिलाल भूरिया जैसे तो कांग्रेसी नेता शिरकत करने करने जा रहै हैं.

कांग्रेस से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें:

जबलपुर से चुनावी शंखनाद कर सकती हैं प्रियंका: इस बैठक में 12 जून को मध्यप्रदेश के जबलपुर में प्रियंका गांधी की सभा को लेकर भी चर्चा होगी. प्रियंका गांधी 12 जून को जबलपुर से विधानसभा चुनाव के अभियान का शंखनाद भी कर सकती हैं. ऐसा मैं कांग्रेस हर मुद्दे पर बीजेपी को घेलने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, क्योंकि कर्नाटक में भी देखा गया कि प्रियंका गांधी ने किस तरह से प्रचार किया और उसके सकारात्मक परिणाम भी वहां पर नजर आए, ऐसे में प्रियंका मध्यप्रदेश में भी अभी से बीजेपी को घेरने की तैयारी कर रही हैं. भले ही विधानसभा चुनाव में थोड़ा समय बचा हो, लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती की किसी भी तरह से जनता बीजेपी के पक्ष में हो, क्योंकि कर्नाटक के बाद से कांग्रेस तो उत्साहित है ही, लेकिन जनता के मन में भी बीजेपी को लेकर कई सवाल उठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details