भोपाल।कर्नाटक चुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस आलाकमान काफी उत्साहित हैं और कर्नाटक का फार्मूला अब आने वाले समय में उन राज्यों में भी लागू करने की तैयारी में है, जहां पर विधानसभा के चुनाव होना है. ऐसे में दक्षिण के बाद से अब सीधा असर उत्तर की ओर आते हुए मध्यप्रदेश पर ही पड़ेगा, मध्यप्रदेश में किस तरह से बीजेपी को घेरा जाए और उसके सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को किस तरह से अपने पक्ष में किया जाए, इसको लेकर तमाम रणनीति कांग्रेस आलाकमान बनाने की तैयारी में है. इसी को लेकर अब दिल्ली में मध्यप्रदेश के कांग्रेस दिग्गजों की एक बैठक 29 मई को होगी. पहले यह बैठक 24 मई को होने जा रही थी, लेकिन कर्नाटक के मंत्रिमंडल विस्तार के चलते इसे टाल दिया गया था. मध्यप्रदेश में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है. 29 मई को यह बैठक दिल्ली में होगी, जहां मध्यप्रदेश के टॉप कांग्रेस के लीडर इस बैठक में शामिल होंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे.
बैठक में यह रहेंगे शामिल:दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस के टॉप लीडर्स के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के और राहुल गांधी चर्चा करेंगे, उसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ,अरुण यादव, अजय सिंह, गोविंद सिंह, सुरेश पचोरी, कांतिलाल भूरिया जैसे तो कांग्रेसी नेता शिरकत करने करने जा रहै हैं.