भोपाल।मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में अब बयान बाजी की जंग तेज हो गई है. कांग्रेस के द्वारा एक बार फिर उपचुनाव को लेकर जारी किए गए वचन पत्र पर बीजेपी हमलावर हो गई है और उसे जनता के साथ धोखा बता रही है. बीजेपी का मानना है कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पास कोरोना के उपचार के लिए कोई दवा है, तो उसे उन्हें छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए और उन्हें इसकी जानकारी हमें भी देनी चाहिए, ताकि हम उसे यहां लागू कर सकें.
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस से कही ये बात
बीजेपी ने कहा कि 'महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनी है और वहां सबसे अधिक केस हैं तो उन्हें वहां पर भी अपनी सलाह देनी चाहिए. वैसे मध्य प्रदेश की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है और मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी हद तक नियंत्रण में है.' कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Administration and Housing Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि 'सलाह देने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक लेना बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां कोरोना कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है और कांग्रेस पार्टी शिवराज सरकार को नसीहत दे रही है.'
अपने मित्रों को सलाह दें कमलनाथ
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश का पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ कांग्रेस की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है. कोरोना के विकराल रूप के कारण छत्तीसगढ़ के कई शहरों में एक हफ्ते तक लॉकडाउन लगाना पड़ा, फिर भी स्थिति काबू से बाहर है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ अपने मित्र और कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सलाह दें कि कोरोना से कैसे लड़ा जाता है. कांग्रेस के लिए बेहतर होता कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीख ले कि कोरोना जैसी महामारी से कैसे लड़ा जाता है. कोरोना से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने दिन-रात एक कर दिया है.