भोपाल।प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद अब कांग्रेस पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. कांग्रेस अब प्रदेश में भूपेश सरकार की तर्ज पर काम करने की बात कह रही है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर गोमूत्र और गोबर की खरीदी की जाएगी. इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही. साथ ही गौ माता की सेवा भी लोग कर सकेंगे.
गौमाता को लेकर एक बार फिर सियासत : सत्ता के फाइनल के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है. दूसरे प्रदेश की सरकार का फार्मूला कांग्रेस अपनाने की बात कर रही है. वहीं गौमाता को लेकर एक बार फिर सियासत मध्यप्रदेश में देखने को मिल रही है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसान कर्ज माफी के मुद्दे को लेकर प्रदेश में सरकार बनाई थी. अब एक बार फिर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी भूपेश सरकार के फार्मूले को मध्यप्रदेश में आजमाने की कोशिश कर रही है. 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गौशाला खोलने का ऐलान किया था और कई ऐसे जिले हैं जहां पर गौशाला भी खुल चुकी हैं. पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है कि हमारी सरकार छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर गोधन को बढ़ावा देगी.