मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA, NRC के खिलाफ कमलनाथ के नेतृत्व में शांति मार्च कल, 6 राजनीतिक दल होंगे शामिल - bhopal news

भोपाल में 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में निकाली जा रही है. कांग्रेस इस यात्रा में 6 राजनीतिक दलों के शामिल होने की बात कह रही है. ये यात्रा 25 दिसंबर को निकाली जा रही है.

Congress peace march led by Kamal Nath against CAA
मुख्यमंत्री कमलनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 24, 2019, 8:03 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लाने के विरोध में 25 मार्च को प्रदेश कांग्रेस शांति मार्च निकालेगी. 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' प्रदेश अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में निकाली जा रही है. इस यात्रा में राजनीतिक दलों सहित भारी संख्या में समाजसेवी संगठन भी शामिल हो रहे हैं. करीब 6 राजनीतिक दलों ने यात्रा में शामिल होने की सहमति जताई है.

कांग्रेस की 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' कल

राजधानी भोपाल में कांग्रेस की ये यात्रा दोपहर 12 बजे भोपाल के रंगमहल चौराहे से शुरू होकर, मिंटो हाल तक पैदल मार्च कर गांधी प्रतिमा के समक्ष समाप्त होगी. मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया की प्रस्तावित 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के अलावा कई अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, पूर्व सैनिक,अधिवक्ता समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और आम लोग शामिल होंगे.

चंद्रप्रभाष शेखर ने बताया कि 'संविधान बचाओ न्याय शांति यात्रा' में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी शामिल होगी. इसके अलावा अन्य कई दलों के नेता अपने समर्थकों सहित बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होंगे.

पूर्व कांग्रेस सांसद मीनाक्षी नटराजन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता संगठनों के अलावा कांग्रेस विचार विभाग के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे. यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाने का जिम्मा कांग्रेस सेवा दल को दिया गया है. स्थानीय और राजधानी के आस-पास के जिलों से जिला कांग्रेस अध्यक्ष और पदाधिकारियों को अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की जिम्मेदारी भी सेवा दल को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details