भोपाल। राजधानी के इंडस्ट्रियल एरिया में एक जमीन का विवाद इतना बढ़ गया है कि उसने राजनीतिक रंग ले लिया है. यह जमीन सरकार ने RSS की संस्था लघु उद्योग भारती को आवंटित की है. बीजेपी के कार्यकर्ता यहां भूमिपूजन करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ दूरी पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
दिग्विजय सिंह की कलेक्टर, DIG से तीखी बहस
कांग्रेस का कहना है कि यह मजदूरों के बैठने के लिए पार्क था. यहां पर पहले भी कई लोग पौधारोपण कर चुके हैं. ऐसे में सरकार RSS के दबाव में यह जमीन लघु भारती को दे रही है. विरोध करने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौके पर मौजूद कलेक्टर और डीआईजी से तीखी बहस भी हुई. घंटेभर की जद्दोजहद के बाद जब कांग्रेस के कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर दिया.
दिग्विजय सिंह ने कही कोर्ट जाने की बात
प्रशासन के वाटर कैनन के इस्तेमाल के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर नारेबाजी की. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर पार्क की जमीन को संस्था को देने का आरोप लगाया है. दिग्विजय सिंह ने सरकार पर पार्क की जमीन को औने-पौने दाम में बेचने का आरोप लगाते हुए कोर्ट जाने की बात भी कही है. इधर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है.
कांग्रेस नेताओं पर FIR
इस मामले में मौके पर पहुंचे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं पर FIR दर्ज की गई है. जिसमें पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल, पूर्व महापौर और कांग्रेस नेता विभा पटेल समेत कई नेताओं पर FIR दर्ज की गई है. डीआईजी इरशाद वली के अनुसार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर की गई है.
सीएम करते हैं पौधारोपण का नाटक