भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, सत्र से पहले जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर विधानसभा परिसर के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर-ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है. इस फरमान के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार के आदेश पर ऐतराज जताया है.
सरकार के आदेश को बताया तुगलकी फरमान
मध्यप्रदेश विधानसभा के 5 किलोमीटर की परिधि में भारी वाहन और ट्रैक्टर ट्रॉली समेत बैलगाड़ी पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सरकार द्वारा विधानसभा सत्र से पहले शहर में ट्रैक्टर ट्रॉली और बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाना किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. सरकार के ऐसे तुगलकी फरमान कांग्रेस को किसानों की आवाज बनने से कभी नहीं रोक पाएंगे.
28 दिसम्बर से शुरू होगा विधानसभा सत्र
मध्यप्रदेश विधानसभा का आगामी सत्र 28 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगा. वर्तमान में देश के अलग-अलग हिस्सों में नए कृषि कानून को लेकर लगातार किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस ने भी विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, माना जा रहा है कि इसी आशंका के चलते भोपाल जिला प्रशासन ने विधानसभा के आसपास ट्रैक्टर ट्रॉली और भारी वाहनों समेत बैलगाड़ी पर प्रतिबंध लगाया है.