भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) द्वारा जनजाति संग्रहालय (Tribe Museum) में आयोजित जनजाति गौरव संवाद कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस (MP Congress) का कहना है कि आदिवासी वोटों (Tribe Voter) को साधने के लिए मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम को सभी चैनलों पर लाइव प्रसारित किया गया. इसको लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की गुजारिश की है.
जनजाति संग्रहालय में आयोजित किया कार्यक्रम
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में जब शनिवार को मतदान चल रहा है, उसी दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के जनजाति संग्रहालय से जनजाति गौरव संवाद कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया. चुनाव वाले जिलों और इलाकों में भी इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों के जरिए जारी हुआ.