भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लगातार कब्जा और अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद अब कंप्यूटर बाबा के इंदौर स्थित आश्रम को तोड़ा गया है. इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने कहा, पिछले 15 साल में शिवराज सरकार को कंप्यूटर बाबा का अतिक्रमण नहीं दिखा. यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना से की गई है.
रात के अंधेरे में कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा, 'जब तक कंप्यूटर बाबा शिवराज सिंह चौहान के साथ थे, तब तक वह संत थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने बीजेपी का विरोध किया तो वह शैतान हो गए हैं. नर्मदा नदी के पास हुए पौधरोपण पर सवाल उठाने के बाद कंप्यूटर बाबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंखों में खटकने लगे हैं.'
बीजेपी को चुनैती देता हूं
जीतू पटवारी ने उपचुनाव को लेकर कहा कि 'मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि कौन-कौन सी सीट बीजेपी जीत रही है' उन्होंने कहा, बीजेपी एग्जिट पोल के जरिए कितना भी गुमराह करने की कोशिश करें, लेकिन 10 नवंबर को कांग्रेस की जीत तय है. बीजेपी नेताओं के कांग्रेस के संपर्क में रहने की बात को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि हमने सौदे की राजनीति नहीं की है. इसलिए सत्ता हमारे हाथ से गई है, हम अब भी सौदे की राजनीति नहीं करेंगे.
क्या है मामला