मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा पर कार्रवाई से कांग्रेस को आपत्ति, जीतू पटवारी के निशाने पर बीजेपी - Action on encroachment of computer baba

कंप्यूटर बाबा के गोमटगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है, जिस पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने इस मामले में बीजेपी पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

Congress MLA Jeetu Patwari
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी

By

Published : Nov 8, 2020, 4:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार लगातार कब्जा और अतिक्रमण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बाद अब कंप्यूटर बाबा के इंदौर स्थित आश्रम को तोड़ा गया है. इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने कहा, पिछले 15 साल में शिवराज सरकार को कंप्यूटर बाबा का अतिक्रमण नहीं दिखा. यह कार्रवाई सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना से की गई है.

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी
पहले कंप्यूटर बाबा संत थे, अब शैतान हो गए हैं

रात के अंधेरे में कंप्यूटर बाबा को गिरफ्तार कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी जीतू पटवारी ने कंप्यूटर बाबा की गिरफ्तारी कर कार्रवाई करने पर भी सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा, 'जब तक कंप्यूटर बाबा शिवराज सिंह चौहान के साथ थे, तब तक वह संत थे. लेकिन जैसे ही उन्होंने बीजेपी का विरोध किया तो वह शैतान हो गए हैं. नर्मदा नदी के पास हुए पौधरोपण पर सवाल उठाने के बाद कंप्यूटर बाबा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंखों में खटकने लगे हैं.'

बीजेपी को चुनैती देता हूं

जीतू पटवारी ने उपचुनाव को लेकर कहा कि 'मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि कौन-कौन सी सीट बीजेपी जीत रही है' उन्होंने कहा, बीजेपी एग्जिट पोल के जरिए कितना भी गुमराह करने की कोशिश करें, लेकिन 10 नवंबर को कांग्रेस की जीत तय है. बीजेपी नेताओं के कांग्रेस के संपर्क में रहने की बात को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि हमने सौदे की राजनीति नहीं की है. इसलिए सत्ता हमारे हाथ से गई है, हम अब भी सौदे की राजनीति नहीं करेंगे.

क्या है मामला

पूर्व राज्य मंत्री और साधु संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर बड़ी कार्रवाई की गई है. कंप्यूटर बाबा के गोम्टगिरी स्थित आश्रम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने नगर निगम के साथ मिलकर की है. बाबा पर 46 एकड़ गौशाला की जमीन पर कब्जे का आरोप है. कार्रवाई का विरोध करने पर पुलिस ने कंप्यूटर बाबा और उनके समर्थकों सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर इंदौर के सेंट्रल जेल भेज दिया है.

दो माह पहले दिया था नोटिस

अधिकारियों ने बताया कि दो माह पहले ही कंप्यूटर बाबा को इंदौर नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में एक नोटिस जारी किया था. उसी नोटिस पर आज इंदौर नगर निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कंप्यूटर बाबा के आश्रम गोमटगिरी पर बने अवैध अतिक्रमण को नेस्तनाबूद कर दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और निगम के अधिकारी भी मौजूद थे.

आश्रम से सामान के साथ बंदूक जब्त

कंप्यूटर बाबा ने यहां दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर आश्रम, शेड और पक्के निर्माण कर लिए थे. यहां एयर कंडीशन कमरे, सोफे और आधुनिक सुख-सुविधा का सामान जुटा रखा था. वहीं कार्रवाई के दौरान कंप्यूटर बाबा के आश्रम से सामान के साथ एक बंदूक भी पुलिस ने जब्त की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details