मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राकेश सिंह के खिलाफ दमदार प्रत्याशी की तलाश में कांग्रेस - कांग्रेस

बीजेपी ने जबलपुर लोकसभा सीट से प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में कांग्रेस एक दमदार प्रत्याशी की तलाश में है जो उसे इस सीट से जीत दिला सके. क्योंकि कांग्रेस को इस सीट से 1996 से लगातार शिकस्त मिल रही है.

कांग्रेस जबलपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस दमदार प्रत्याशी की तलाश कर रही है

By

Published : Mar 30, 2019, 8:23 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश कि कई मुख्य लोकसभा सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों का सस्पेंस अभी तक खुला नहीं है. राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बीजेपी तो जबलपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है. हांलाकि सोशल मीडिया के जरिए सियासी गलियारों में संभावित नामों की चर्चा जोरों से चल रही है.

कांग्रेस जबलपुर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस दमदार प्रत्याशी की तलाश कर रही है

अगर बात करें संस्कारधानी जबलपुर की तो भाजपा ने इस सीट से चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. राकेश सिंह ने मां नर्मदा की आशीर्वाद लेकर चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है. लेकिन, इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी का नाम अब तक सामने नहीं आया है. सोशल मीडिया के जरिए कई नेताओं के समर्थक उनके नाम प्रत्याशी के लिए भेज रहे हैं, जिसमें सबसे आगे हैं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा.

हालांकि विवेक तंखा अपनी उम्मीदवारी के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस का उम्मीदवार कोई भी हो उन्हें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि जनता इस बार भी नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है.वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा का कहना है कि वो अपने पद से संतुष्ट हैं, पार्टी को नए लीडर को मौका देना चाहिए.

कांग्रेस को जबलपुर लोकसभा सीट पर 1996 से लगातार शिकस्त मिल रही है. इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव में हो रही देरी ये दिखाती है कि कांग्रेस किसी भी हालत में इस सीट पर हार का मूंह नहीं देखना चाहती है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस किस नाम पर अपना दाव लगाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details