भोपाल।कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि जीतू पटवारी ने सदन में गलत जवाब दिया कि बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को करोड़ों का भोजन कराया गया. सीएम के इस जवाब पर कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. वहीं, जीतू पटवारी बोले कि मेरे पास ये अधिकृत जानकारी है. मैं इसे पटल पर रखना चाहता हूं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने मना कर दिया.
सीएम बोले- कांग्रेस केवल आरोप लगाती है :सीएम शिवराज ने कहा कि हमने सिंचाई का रकबा बढ़ाया है. मेरा निवेदन है कि आरोप लगाने का काम नहीं करें, बल्कि साथ मिलकर प्रदेश के विकास का काम करें. सीएम ने कहा कि मैं पेसा एक्ट के बारे में बोल रहा हूं. कम से कम वो तो सुन लो. इस पर कांग्रेस विधायक बोले आपके राज में सबसे ज्यादा अत्याचार आदिवासियों पर हो रहे हैं. सीएम ने कहा कि 18 सालों में हमने आदिवासी इलाकों में सड़कें बनाई हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि आदिवासियों को जमीन का हक हमने दिया. पेसा के नियमों में यदि कोई रेत की खदान, गिट्टी की खदान, गौड़ खनिज आदिवासी बाहुल्य में आती है तो वहां पर आदिवासी ही काम करेगा.