मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी के पूर्व विधायक के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा, आरिफ मसूद ने लगाए गंभीर आरोप - आरिफ मसूद ने लगाया विधायक पर गंभीर आरोप

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के विवादित बयान पर कांग्रेस हमलवार हो गई है. इसके खिलाफ सत्तापक्ष के विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

बीजेपी के पूर्व विधायक के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा

By

Published : Jul 19, 2019, 12:50 PM IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के विवादित बयान के विरोध में सत्तापक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट और फिर 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस विधायकों की सरकार से मांग है कि सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के विवादित बयान पर विधानसभा में हंगामा

बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने अतिक्रमण विरोधी और अवैध गुमटियों को हटाने को लेकर एक दिन पहले विधानसभा का घेराव किया था. इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने भाषण में कहा था कि 'भोपाल की सड़कों पर खून बहेगा और यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का होगा'. पूर्व बीजेपी विधायक के बयान पर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने कड़ा विरोध जताया है.

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि पूर्व बीजेपी विधायक अवैध गुमटियों के नाम पर वसूली कर रहे थे, इसलिए वे कार्रवाई का विरोध कर इस तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं बीजेपी विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नाथूराम गोडसे की विचारधारा को हावी नहीं होने दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details