मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विधायकों ने लगाया विराम, कहा- कांग्रेस को छोड़ कहीं नहीं जाएंगे - Congress MLAs Rahul Singh

बड़ा मलहरा से विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस के दो और विधायक, राहुल लोधी और तरवर लोधी के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. लेकिन इन अटकलों पर दोनों विधायकों ने विराम लगा दिया है. दोनों विधायकों ने कहा कि, हमारा जन्म भी कांग्रेस में ही हुआ है और मौत भी कांग्रेस में ही होगी.

BHOPAL
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस विधायकों ने लगाया विराम

By

Published : Jul 14, 2020, 5:25 PM IST

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. हाल ही में कांग्रेस के विधायक रहे प्रद्युम्न सिंह लोधी ने उमा भारती के बंगले पहुंचकर बीजेपी का दामन थाम लिया.

बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस विधायकों ने लगाया विराम

इसके बाद लोधी समाज के दो और कांग्रेस विधायक राहुल लोधी और तरवर लोधी के आज बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर थी. आज दोनों विधायकों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से भी मुलाकात की. माना जा रहा था कि, दोनों विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं, लेकिन इस बीच दोनों विधायकों ने मीडिया से बात करते हुए साफ कर दिया कि, उनका जन्म भी कांग्रेस में हुआ है और मौत भी कांग्रेस में ही होगी.

हालांकि दोनों ने बीजेपी पर ऑफर देने का आरोप जरूर लगाया है, लेकिन दोनों ने ऑफर देने वाले किसी भी बीजेपी नेता का नाम सार्वजनिक नहीं किया. बताया जा रहा है कि, कमलनाथ से मुलाकात के बाद दोनों विधायक नाराजगी जाहिर करते हुए कमलनाथ के बंगले से बाहर निकल आए थे. जिसके बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति को दोनों विधायकों को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सज्जन सिंह वर्मा के बंगले पर करीब 2 घंटे से ज्यादा दोनों विधायकों के साथ चर्चा चली. चर्चा के बाद बंगले से बाहर निकले दोनों विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details