भोपाल। राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस विधायकों के साथ रणनीति तैयार की जा रही है. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ नेता अजय सिंह और तमाम कांग्रेस विधायक मौजूद हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बदली परिस्थितियों में कांग्रेस के खाते में एक ही सीट आना तय माना जा रहा है.
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार जाने के बाद ये कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक है. प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक भी नियुक्ति के बाद पहली बार मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद प्रदेश में मुकुल वासनिक की परीक्षा राज्यसभा चुनाव से होने जा रही है. दरअसल राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से ही आरक्षित वर्ग के आधार पर पार्टी के भीतर ही बरैया को राज्यसभा भेजकर दिग्विजय सिंह की घेराबंदी शुरू हो गई है. विधायकों के साथ बैठक में मुकुल वासनिक ये भी देखेंगे कि दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया के पक्ष में कौन विधायक हैं.
पूर्व मंत्रियों का दावा उपचुनाव में जीतेंगे सभी सीटेंविधायकों की बैठक के पहले कमलनाथ निवास पहुंचे, कांग्रेस विधायकों और पूर्व मंत्रियों ने दावा किया कि उपचुनाव में कांग्रेस सभी सीटें जीतेगी. पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने दावा किया कि उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने पूरी कमर कस ली है और 24 की 24 सीटें कांग्रेस के खाते में आएंगी. पूर्व मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आगामी उपचुनाव में जनता बिके हुए नेताओं को सबक सिखाएगी.