मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में 'कुर्ता फाड़' राजनीति: कांग्रेस विधायक भूले गरिमा, विधानसभा परिसर में फाड़े कपड़े - Congress MLA tore clothes in assembly

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र कांग्रेस के हंगामे के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया. सत्र के स्थगित होने के बाद कांग्रेस विधायक ने विधानसभा परिसर में अपना कुर्ता फाड़ लिया. विधायक का कहना है कि सरकार की अव्यवस्था के विरोध में कपड़े फाड़े है.

Congress MLA tore clothes in assembly
विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने फाड़े कपड़े

By

Published : Aug 10, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 9:22 PM IST

भोपाल।श्योपुर से कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में मानसून सत्र के बाद विधानसभा परिसर में अपने कपड़े फाड़ लिए. विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के पक्ष में कपड़े फाड़े. विधायक ने कहा कि ग्वालियर चंबल में आई बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इस मुद्दे पर कांग्रेस 139 के तहत चर्चा कराना चाह रही थी. लेकिन सरकार चर्चा से बचती रही. इसी वजह से सदन को स्थगित कर दिया गया. विधायक जंडेल ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के पक्ष और सरकार की अव्यवस्था के विरोध में मैंने अपने कपड़े फाड़ लिए.

विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने फाड़े कपड़े

चेतावनी के बाद भी सरकार ने नहीं की व्यवस्था

बाबू चंदेल का कहना है कि मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार ने क्या किया? सिर्फ गरीबों को 50 किलो गेहूं दे दिया गया. उसके बाद भी अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. विधायक ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी थी, बावजूद इसके सरकार और प्रशासन की लापरवाही सामने आई. इन सब के बावजूद भी प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की.

MP विधानसभा का 4 दिन का सत्र पौने 3 घंटे में सिमटा, बिना चर्चा पास हो गए 7 विधेयक, अनुपूरक बजट

हमने जरूरतमंदों को कपड़े भिजवाए

विधायक बाबू जंडेल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ में हालात इस तरह बिगड़ गए थे कि महिलाओं के पास कपड़े तक नहीं थे. हमारे लोगों ने कपड़े भिजवाए. मैं जनता के दर्द के साथ हूं और उनकी पीड़ा के साथ में भी अपने कपड़े फाड़ रहा हूं.

Last Updated : Aug 10, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details