भोपाल। नरसिंहपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन और अवैध शराब की बिक्री को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र शुरु होने से पहले गाड़रवाड़ा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने नरसिंहपुर जिले के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को हटाने की मांग की है. गौरतलब है कि, सुनीता पटेल ने रविवार को एडिशनल एसपी राजेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए थे.
विधानसभा में धरने पर बैठीं कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल, ASP को हटाने की मांग - भोपाल न्यूज
विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले गाड़रवाड़ा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल धरने पर बैठ गई हैं. सुनीता पटेल ने नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
धरने पर बैठी विधायक
विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर में बनी गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल धरने पर बैठ गईं और नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को हटाने की मांग पर अड़ गईं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में एडिशनल एसपी पर रेत के अवैध उत्खनन और शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने शिवराज सरकार से मांग की है कि, तत्काल ASP को हटाया जाए.