मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा में धरने पर बैठीं कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल, ASP को हटाने की मांग - भोपाल न्यूज

विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले गाड़रवाड़ा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल धरने पर बैठ गई हैं. सुनीता पटेल ने नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही उन्हें पद से हटाने की मांग की है.

MLA sitting on strike
धरने पर बैठी विधायक

By

Published : Sep 21, 2020, 11:44 AM IST

भोपाल। नरसिंहपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन और अवैध शराब की बिक्री को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र शुरु होने से पहले गाड़रवाड़ा से कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने नरसिंहपुर जिले के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को हटाने की मांग की है. गौरतलब है कि, सुनीता पटेल ने रविवार को एडिशनल एसपी राजेश तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए थे.

विधानसभा का एक दिवसीय सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा परिसर में बनी गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल धरने पर बैठ गईं और नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी को हटाने की मांग पर अड़ गईं. उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा में एडिशनल एसपी पर रेत के अवैध उत्खनन और शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने शिवराज सरकार से मांग की है कि, तत्काल ASP को हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details