भोपाल।नरसिंहपुर जिले के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी पर अवैध रेत खनन, अवैध शराब बिक्री माफिया को संरक्षण देने और फर्जी एनकाउंटर की जांच की मांग को लेकर सोमवार को दिनभर विधानसभा में धरना देने के बाद कांग्रेसी विधायक सुनीता पटेल ने आज विधायक विश्राम गृह में धरना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी मांग पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, इसलिए वह जब तक धरने पर बैठी रहेंगी, जब तक उनकी मांग पर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी.
नरसिंहपुर एएसपी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी कांग्रेस विधायक - नरसिंहपुर न्यूज अपडेट
नरसिंहपुर जिले के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के खिलाफ कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल ने आज विधायक विश्राम गृह में धरना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उनकी मांग पर सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, इसलिए वह जब तक धरने पर बैठी रहेगी, जब तक उनकी मांग पर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी.
दरअसल, गाडरवारा की कांग्रेस विधायक सुनीता पटेल का आरोप है कि नरसिंहपुर के एडिशनल एसपी राजेश तिवारी के संरक्षण में जिले में अवैध रेत उत्खनन और अवैध शराब बिक्री के माफिया फल फूल रहे हैं और एडिशनल एसपी उन्हें संरक्षण देकर उनके कारोबार में मदद कर रहे हैं. वहीं उन्होंने एडिशनल एसपी पर एक फर्जी एनकाउंटर का आरोप भी लगाया है. गौरतलब है कि इसी मांग को लेकर विधायक सुनीता पटेल ने कल विधानसभा में गांधी मूर्ति के समक्ष दिन भर धरना दिया था. उनके धरने में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी शामिल हुए थे. इस मामले में पिछले एक माह से सुनीता पटेल लगातार सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.
विधायक सुनीता पटेल का कहना है कि मैंने चार सितंबर को आवेदन किया था कि आप 20 सितंबर तक नरसिंहपुर एडिशनल एसपी की जांच करवा लें. एक फर्जी एनकाउंटर हुआ था, उसमें राजेश तिवारी की जांच होना चाहिए, इनका तबादला होना चाहिए. सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो 20 सितंबर को मैं दिनभर विधानसभा में धरने पर बैठी थी, लेकिन जब काम नहीं हुआ तो मैंने क्षेत्र की जनता से कहा है कि जब तक काम नहीं होता है, तब तक धरना दूंगी और विधानसभा क्षेत्र में नहीं जाऊंगी, उन्होंने बताया कि उनके धरने को लेकर भी सरकार की तरफ से अभी तक ना कोई मिलने आया है और ना ही लिखित या मौखिक में किसी तरह की बातचीत हुई है.