भोपाल।कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर एफआईआर दर्ज कराए जाने से कांग्रेस बौखलाई हुई है. कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के मंत्री, विधायक और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की अश्लील सीडी हमारे पास मौजूद है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सत्ता के मद में मदहोश हैं, इसलिए छोटी-छोटी बातों पर मामले दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टचार के आरोप लगाते हुए सवाल उठाया है कि यदि शिवराज सरकार के मंत्री और विधायक पाक साफ हैं तो फिर सदन में अपनी संपत्ति की जानकारी क्यों नहीं रखते. डॉ. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के करीब 70 फीसदी नेता भ्रष्ट्रचार में गंगोत्री नहा चुके है. कमलनाथ सरकार के समय विधानसभा में संकल्प लिया गया था कि सभी मंत्री और विधायक हर साल अपनी संपत्ति का ब्यौरा रखेंगे. आखिर बीजेपी के मंत्री दूध के धुले हैं तो क्यों अपनी संपत्ति की जानकारी पटल पर नहीं रखते. वहीं वीडी शर्मा नेता प्रतिपक्ष के आरोपों पर चुनौती दी है.
कांग्रेस विधायक पर एफआईआर से बौखलाई काग्रेस:कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर हर्ष फायर के मामले में एफआईआर दर्ज कराए जाने को लेकर डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि किसी खुशी के मौके पर यदि हर्ष फायर किया है तो यह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है, वैसे भी लाइसेंसी बंदूक के साथ कारतूस इसीलिए दिए जाते हैं कि आत्मरक्षा के लिए निशाना लगाना सीख सकें. यदि निशाना लगाना नहीं सीखेंगे तो फिर बंदूक रखने का क्या मतलब. कांग्रेस विधायक ने भी निशाना लगाने के लिए फायर किया था. डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि 330 की धारा पुलिस रोजनामचा व्यापारियों के बही खाते जैसा है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सत्ता का मद है, इसीलिए छोटी-छोटी बातों को लेकर एफआईआर दर्ज कराते रहते हैं.