मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने बीजेपी में जाने की खबरों का किया खंडन, अफवाह उड़ाकर करियर खराब करने का लगाया आरोप

सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि, बीजेपी अफवाह उड़ाकर विधायकों का करियर खराब कर रही है.

Congress MLA Siddharth Singh Kushwaha
कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा

By

Published : Jul 20, 2020, 3:35 PM IST

भोपाल। सतना से कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा के बीजेपी में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि, सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें चल रही हैं, लेकिन ये निराधार हैं. बीजेपी में कुछ लोग हमारे दोस्त हैं, उनसे मिलना जुलना होता रहता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि, बीजेपी वाले अफवाह उड़ाकर किसी के भी करियर पर दाग लगाने की साजिश करते हैं. अब उसी तरह की पॉलिसी हम अपना रहे हैं. मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए, वो किसी भी विधायक का राजनीतिक करियर खराब कर देते हैं. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने कभी लोकतंत्र का मजाक नहीं उड़ाया है. हम पिछले घटनाक्रम को भूलकर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं और जनता ने जैसे हमें पहले सत्ता सौंपी थी, फिर सत्ता सौपेंगी.

बीजेपी में जानें की खबरों को किया खारीज

सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा ने बीजेपी से संपर्क के सवाल पर कहा कि, कुछ हमारे दोस्त हैं, जो बीजेपी से विधायक हैं. जैसे खिलाड़ी होते हैं, उनमें स्वभाव के कारण मित्रता हो जाती है, लेकिन वो अपनी टीम में खेलते हैं. मैं अपनी टीम में खेलूंगा, मैं कांग्रेस में हूं. उनका कहना है कि, जिस तरह से बीजेपी वाले किसी भी चीज की अफवाह उड़ाते हैं, मजाक उड़ाते हैं, किसी भी रिश्ते का मजाक उड़ाते हैं. अब इसी पॉलिसी को हम भी अपना रहे हैं.

बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस के द्रारा बीजेपी में विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि, कांग्रेस ने कभी भी लोकतंत्र का मजाक नहीं उड़ाया है. हमेशा जो जनमत आया है, उसको ससम्मान स्वीकार किया है. हम अगली बार की तैयारी में जुट गए हैं, जो भी घटनाक्रम हुए हैं. उसको सही स्वीकार कर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details