भोपाल। एक सितंबर से आयोजित की जा रहीं जेईई और नीट परीक्षा को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सिंह सरकार पर बड़ा हमला बोला है. सज्जन सिंह वर्मा ने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को हो रही परेशानी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को साधन मुहैया कराने का झूठा आश्वासन देकर शिवराज गायब हो गए.
JEE-NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों को मदद का भरोसा देकर गायब हो गए शिवराज: सज्जन सिंह वर्मा - Assembly by election Madhya Pradesh
जेईई और नीट के अभ्यर्थियों को वाहन उपलब्ध नहीं होने पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम शिवराज पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों को परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने का ऐलान कर शिवराज सिंह ने वाहवाही तो लूट ली, लेकिन जब विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए निकले तो उन्हें परेशान होना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश के प्रत्येक विद्यार्थी को परीक्षा देने जाने के लिए सरकार की ओर से साधन मुहैया कराया जाएगा, लेकिन परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए विद्यार्थी और उनके अभिभावक परेशान होते रहे और डेढ़ डेढ़ सौ किलोमीटर बाइक से अपने बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लेकर पहुंचे.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों से झूठ बोलकर शिवराज ने उन्हें परेशानी में डाल दिया. सरकार के परिवहन मंत्री खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और शिवराज पता नहीं कहां गुलछर्रे उड़ा रहे हैं, विद्यार्थियों को उनके अभिभावक रोते बिलखते हुए दूर-दूर तक लेकर जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में बच्चों का भी पढ़ने में मन नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह से झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को छलना बंद करो. आपके साथ पूरा मंत्रिमंडल भी जूतों का सरदार बन गया है. प्रदेश की जनता आने वाले उपचुनाव में आपको इसका सबक सिखाएगी.