भोपाल। जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायक राजधानी भोपाल के होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंच गए हैं, जहां उनसे मिलने सीएम कमलाथ आएंगे. सभी विधायकों को दो बसों के जरिए राजाभोग एयरपोर्ट से होटल कोर्टयार्ड मैरियट लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार अभी कोई भी विधायक अपने घर नहीं जा सकता. विधायकों की सुरक्षा के लिए होटल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
भोपाल के मैरियट होटल में कांग्रेस विधायक, सीएम कमलनाथ करेंगे मुलाकात - mp politicak drame
जयपुर से लौटे कांग्रेस विधायक राजधानी भोपाल के होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंच गए हैं, जहां उनसे मिलने सीएम कमलाथ आएंगे.
भोपाल के मैरियट होटल पहुंचे कांग्रेस विधायक
आपको बता दें कि कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है.